October 3, 2023 12:25 am

October 3, 2023 12:25 am

आईडीए मऊ को मिले चार राज्य स्तरीय पुरस्कार


इंडियन डेंटल एसोसिएशन की मऊ शाखा को मुरादाबाद में आयोजित वार्षिक राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस में चार पुरस्कार मिले हैं ।मऊ शाखा को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सराहा गया है ।मऊ जनपद की ख्यातिलब्ध दंत चिकित्सक डॉ रुचि अग्रवाल को प्रदेश स्तरीय बेस्ट एक्टिव लेडीज मेंबर का पुरस्कार मिला है। मऊ शाखा को बेस्ट साइंटिफिक एक्टिविटी का अवार्ड मिला है। डॉ मयंक चौबे अध्यक्ष मऊ को एक्सीलेंस अवार्ड, डॉ शैलजा कांत पांडे को भी एक्सीलेंस अवार्ड मिला ।मुरादाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में मऊ जनपद में चार पुरस्कार अपने नाम किए जिस के संबंध में स्वास्तिक आई डेंटल केयर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आईडीए मऊ ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया ।जिसमें डॉ रुचि अग्रवाल को बेस्ट फीमेल एक्टिव डेंटिस्ट का मोमेंटो प्रदान किया गया एवं सम्मानित किया गया । डा मयंक चौबे को उनकी उत्कृष्ट अध्यक्षता हेतु अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया ।डॉ शैलजा कांत पांडे जो विगत 4 वर्षों से आईडी के सचिव हैं उनको उनके कार्यकाल हेतु सम्मानित किया गया एवं ए वर्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ असगर अली डॉ अंजनी त्रिपाठी डा गुल ह शन खान,डा फहद खान, डॉ कुणाल सिंह,डॉ आदित्य प्रजापति,डा अमित सिंह,डा एम असलम, डॉ मीनाक्षी सोनी आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?