समस्त परीक्षा केंद्रों का निर्धारण मानक के अनुरूप ही करने के दिए निर्देश।

आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा 2023 हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस बार जनपद में कुल 131 केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव है, जिन पर कुल 89676 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे। यह छात्र संख्या 2022 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित छात्रों की संख्या से 8212 अधिक है।
जिलाधिकारी ने जनपद में प्रस्तावित कुल परीक्षा केंद्रों में राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन परीक्षा केंद्रों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में बनाए गए परीक्षा केंद्रों से अगर कोई शिकायत नहीं है, तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर केंद्र बनाए रखें। साथ ही ऐसे विद्यालय जिनके परीक्षा केंद्र बनाए जाने के संबंध में कोई शिकायत हो तथा उनकी अभी जांच चल रही हो, उसे किसी भी कीमत पर परीक्षा केंद्र न बनाए। सभी केंद्रों को निर्धारित मानक के अनुरूप ही परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित करें। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने तहसील क्षेत्र में स्थित किसी भी परीक्षा केंद्र में के संबंध में कोई शिकायत या संदेह हो, तो उसकी जांच कर कल दोपहर तक अवश्य रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में ज्यादा बच्चों के सम्मिलित होने पर उन्होंने उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आसपास के कम छात्र संख्या वाले परीक्षा केंद्रों में समायोजित करने के उपरांत ही नए केंद्रों का चयन निर्धारित मानक के अनुरूप ही करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए। जिलाधिकारी ने शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत परीक्षा केंद्रों के निर्धारण होने की स्थिति में संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।