मऊ फोग्सी सोसाइटी ने राष्ट्रीय गायनी फोरम के साथ मिलकर जननायक चंद्रशेखर अस्पताल एवं कैंसर इंस्ट्यूट इब्राहिमपट्टी बलिया में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसका उद्धघाटन आल इंडिया फोग्सी के अध्यक्ष डॉ एच पाई ने किया।शिविर में 450 महिलाओ का निःशुल्क बीपी शुगर , परामर्श , एवं एनेमिया की जांच की गयी। इस मौके पर उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वपन पोषण युक्त और एनेमिया मुक्त भारत को पूरा करने के लिए फोग्सी इंडिया की ये एक पहल है जिससे लोगो में एनेमिया को लेके जागरूकता हो।इस अभियान की शुरूआत 28 नवंबर को ऋषिकेश से की गई है और यात्रा 05 जनवरी को कोलकाता में समाप्त होगी। यह यात्रा कुल 05 राज्यों में 20 से अधिक शहरों से होकर गुजरेगी। इसका उद्देश्य देश में एनीमिया की रोकथाम और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। खून की कमी से आजकल लगभग 50 -55 प्रतिशत लड़किया – और महिलाये इससे पीड़ित है और ज़्यादातर को इसका आभास नहीं होता है जिसके कारण बाँझपन ,साँस फूलना ,कमज़ोरी ,गर्भपात ,गर्भवस्था में गर्भस्थ शिशु का कम विकास होना ,एवं बहुत से केस में जान जाने का जोखिम भी होता है। मऊ फोग्सी की अध्यक्ष डॉ कुसुम वर्मा ने डॉ एच पाई और फोग्सी इंडिया की इन नेक पहल के लिए भूरी -भूरी प्रशंसा की। मऊ फोग्सी की सचिव डॉ एकीका सिंह ने बताया की ग्रामीण महिलाओ में एनेमिया की कमी लगभग 60 – 70 प्रतिशत देखि जाती है ,यही नहीं उनमे जागरूकता की भी भारी कमी देखी गयी है। आल इंडिया फोग्सी की ये पहल एक नए बदलाव की बेहतरीन शुरुआत जिसकी अगुवाई राष्ट्रीय फोग्सी अध्यक्ष डॉ एच पाई कर रहे है।राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने फोग्सी इंडिया के
तत्वावधान में यह नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा एनीमिया नेशनल राइड के रूप में जागरूकता एवं बचाओ के लिए ग्रामीण इलाको के लिए एक बेहतरीन शुरुआत है । जिलाधिकारी बलिया सौम्य अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये ये बताया की नारी स्वास्थ्य के लिए सरकार की विभिन्न योजनाए चल रही है।ना ना एनेमिया मुहीम को सफल बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग रहेगा।और इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने फोग्सी की पूरी टीम की सरहाना की।गोष्टी आयोजन में आये विशेष्ज्ञ डॉक्टरों ने एनेमिया जैसी गंभीर बीमारी पे चर्चा की। गोष्टी में एनेमिया से जुड़े बैनर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में शारदा नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया। फोग्सी इंडिया की तरफ से डॉ इ आर जूट सहित अन्य डॉक्टरों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए फोग्सी अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया।इस मौके पर डॉ यशोधरा राष्ट्रीय फोग्सी की वाईस प्रेजिडेंट, एसडीएम बलिया दीपशिखा ,डॉ संजय सिंह ,डॉ सुजीत सिंह,अनिल सिंह ,डॉ राहुल कुमार ,डॉ स्निघ्दा सोनल ,डॉ राखी सिंह ,डॉ रोहन पाल शेटकर ,डॉ मीता चौहान , डॉ माला मित्तल ,डॉ स्वस्ति सिंह ,डॉ अर्चना मेस्सी ,डॉ प्रमोदिता , डॉ अमिता सिंह डॉ अलका रे ,डॉ आरफा ,डॉ कृति ,आदि लोग मौजूद रही।

