September 30, 2023 8:39 am

September 30, 2023 8:39 am

मऊ:टीबी हारेगा देश जीतेगा’ संकल्प के साथ सेवा भारती ने टीबी के 30 रोगियों को लिया गोद

निक्षय दिवस पर टीबी रोगियों की पहचान कर मिलेगा संपूर्ण उपचार

टीबी रोग की अधिक जानकारी के लिए 24 घंटे सेवा टोलफ्री नंबर जारी

मऊ, 15 दिसंबर 2022

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ थीम के साथ गुरुवार को पहला निक्षय पोषण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले में सेवा भारती के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गिरजेश चंद्र पाठक की मौजूदगी में 30 टीबी के रोगियों को गोद लेकर उनके छह माह तक देखभाल, जागरूकता और उनके पौष्टिक आहार की जिम्मेदारी ली गई।

डीटीओ डॉ जीसी पाठक ने बताया प्रधानमंत्री द्वारा देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार क्षय रोग और उसके रोगियों के प्रति जागरूकता लाने के लिए15 दिसंबर को निक्षय पोषण दिवस मनाया गया जिसके तहत सभी राजकीय चिकित्सा केंद्रों पर टीबी के साथ-साथ एच आई वी और डायबिटीज का परीक्षण भी किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि शासन द्वारा सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों को आगे आकर टीबी रोग से ग्रसित लोगों को गोद लेने के लिए प्रत्येक माह के इस विशेष दिवस पर आह्वान किया गया है। क्षय रोग पर अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा टोल फ्री नंबर 104 और 1800 11 6666 जारी किया गया है।

डीटीओ डॉ पाठक ने इस मौके पर लोगों को बताया टीबी (क्षय) रोग एक संक्रामक रोग है जो कीटाणु से उत्पन्न होता है। टीबी के लक्षण दो सप्ताह से ज्यादा खांसी आना, छाती में दर्द होना, वजन घटना, भूख में कमी, बलगम के साथ खून आना यह टीबी होने के लक्षण हैं। घर में किसी व्यक्ति को इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो तत्काल जिले के किसी भी नजदीकी राजकीय चिकित्सालय पर लाकर चिकित्सक से परामर्श लें, इस रोग का पूरा इलाज छह से आठ माह तक चलता है।

जिला प्रचारक राममोहन ने बताया: “सेवा हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें वंचित शब्द का इस्तेमाल हम लोगों ने किया है और इस बीमारी में अगर कोई किसी आर्थिक समस्या के कारण प्रोटीन या किसी आवश्यक पदार्थ से वंचित होने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाता है और लोग टीबी के बीमारी के प्रभाव में आ जाते हैं|इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें आवश्यक पौष्टिक सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें सहयोग दिया जाता है और आगे भी इस तरह से अन्य क्षय के रोगियों की मदद की जाएगी।‘’

जिला सेवा प्रमुख अरविंद आर्य ने बताया सेवा भारती जिले की इकाई द्वारा यह एक नवीन पहल की गई है, जिसमें की वंचित समाज से क्षय (टीबी) के रोगियों को गोद लेकर इस समाज की सेवा किए जाने की एक छोटी सी शुरुआत है।

सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर गोद लेने का उदेश्य समाज के सभी लोगों में टीबी को लेकर जागरुकता लाना उनके मनोबल को बढ़ाना है। उन्हें यह बताना हैकि यह लाइलाज बीमारी नहीं है|टीबी का नियमानुसार इलाज किया जाये और दवाइयों का सेवन किया जाए तो इसका रोगी निश्चित अवधि में में ठीक हो जायेगा। एमडीआर के मरीजों के इलाज पर लाखों सरकार द्वारा खर्च किया जाता है।

इस मौके पर नगर कार्यवाह सुनील, नगर सेवा प्रमुख प्रशांत रत्नम, नगर प्रचारक अभिनंदन, डॉ मधुकर, शारदा नारायण हॉस्पिटल के डॉ सुजीत कुमार सिंह, नागेंद्र पांडे,जयदेश यादव डीपीपीएम, अशोक यादव, उदय भान सिंह
आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?