

होम्योपैथिक शिविर में 132 बच्चों का हुआ इलाज
आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, निदेशक होम्योपैथी लखनऊ उत्तर प्रदेश डॉ अरविंद बर्मा, अधीक्षक आजमगढ़ मंडल डॉ अलका दुआ एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी मऊ डॉ अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में *सस्ती सुलभ दुष्प्रभाव रहित बीमारी का जड़ से इलाज करने वाली होम्योपैथिक चिकित्सा विधा के प्रचार प्रसार एवं जन सामान्य तक पहुंचाने उन्हें होम्योपैथिक इलाज के बारे में बताने एवं होम्योपैथिक इलाज से लाभ पहुंचाने के बाबत प्रदेश सरकार की अत्यंत जनकल्याणकारी योजना आयुष आपके द्वार के तहत प्राथमिक विद्यालय कोपागंज में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय शहरोज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त भूतपूर्व जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। स्वास्थ्य प्रबोधन में डॉ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों सबसे पहले सुबह उठने के बाद धरती माता को प्रणाम करना चाहिए तत्पश्चात अपने माता-पिता को प्रणाम करना चाहिए। डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि नीम की दातून से मुंह धोना चाहिए गुनगुना पानी से स्नान कर साफ-सुथरे कपड़े पहन विद्यालय जाना चाहिए अपने गुरुजन का आदर करना चाहिए और पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए हर हफ्ते नाखून काटना चाहिए और लगातार मेहनत कर जीवन में बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकते हैं। 132 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम्योपैथिक दवा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय कोपागंज के प्रधानाचार्य विनोद द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौरव श्रीवास्तव, अस्पताल के कर्मचारी राम शब्द सौरभ एवं विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।