मऊ। आज दिनांक 12-12-2022 को मिर्जाहाजीपूरा के आलिया हॉस्पिटल के बगल में स्थित टीवीएस कंपनी के तरफ अंसारी टीवीएस ने शहर में पहली बार महामहोत्सव लोन मेला का आयोजन किया। इसमें टीवीएस की कई नई गाड़ियों की लांचिंग हुई। मेले के आकर्षण का केंद्र स्कूटी की नई नई रेंज और अपाचे की कई गाड़ियों के साथ रोनिन रही ।जिसकी जमकर युवाओं ने बुकिंग भी कराई। मेले में जीरो डाउन पेमेंट के साथ किसी भी कंपनी के गाड़ियों को एक्सचेंज करके टीवीएस की नई गाड़ी के लेने की सुविधा होने से अच्छी खासी लोगों की भीड़ देखने को मिली।

कार्यक्रम का उद्दघाटन टीवीएस सेल्स आफिसर उजैर हुसैन ने अपाचे आरटीआर की स्पेशल ऑडिशन एवं जुपिटर क्लासिक का फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज टीवीएस ने टू व्हीलर के क्षेत्र में जो ग्राहकों का विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए कंपनी हमेशा नई टेक्नोलॉजी पर जोर दे रही है। इसके चलते नई नई गाड़ियों की लांचिंग की जा रही। यही कारण है कि दो पहिया वाहनों में किसी भी अन्य कंपनी के पास इतनी रेंज की गाड़ियां नहीं है। एजेंसी के संचालक शादाब अंसारी ने कहा कि कंपनी का यह महा महोत्सव मेला पहली बार चालू हुआ है। मेले में कोई भी व्यक्ति टेस्ट ड्राइव करके किसी भी गाड़ी के बारे में जान सकता है इसके अलावा हर गाड़ियों की खूबी बताने के लिए कंपनी के स्पेशल सेल्स के कर्मचारी भी मेले में उसकी जानकारी दे रहे हैं। जीरो पेमेंट पर कोई भी व्यक्ति गाड़ी घर ले जा सकता है। मेले में लोगों के आने और उसमें रुचि रखने पर उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया। बताया कि यह मेला 17 दिसंबर तक चलेगा। मेले में आने वाले सभी टेस्ट ड्राइव करने वालों को भी उपहार की ब्यवस्था है साथ ही नए वाहनों की खरीद पर लकी कूपन भी शामिल हैं। जिसमे टीवी, फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन के साथ ढेर सारे आकर्षक उपहार शामिल हैं।

