लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, प्रयागराज एवं वाराणसी कम्पनियों द्वारा किया जायेगा प्रतिभाग
जिला सेवायोजन अधिकारी एम0आर0 प्रजापति ने बताया कि निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ०प्र० लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे रोजगार मेलों की श्रृंखला में दिनांक 09 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10:30 बजे जनपद के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के कम्पनियों में सेवायोजित करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औ०प्र० संस्थान तथा कौशल विकास मिशन मऊ, के संयुक्त तत्वाधान में आई०टी०आई० कैम्पस सहातपुरा, मऊ में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में एस०एस० इंस्टिटयूट फिमेल हर्बल क्लिनिक, कुल रिक्त पद 45, शैक्षिक योग्यता स्नातक, वेतन रू0 15000, कार्य करने का स्थान मऊ, पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी प्रा०लि० कुल रिक्त पद 47, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल वेतन 9500, कार्य स्थल ऑल यू०पी०, एच०डी०एफ०सी० इण्डिया प्रा०लि० कुल रिक्त पद 195, शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर, वेतन रू019400, कार्य करने का स्थान, लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, प्रयागराज एवं वाराणसी कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। रोजगार मेले में जनपद के वेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा अपनी एडमिन से सम्बन्धित कम्पनियों में सेवायोजन पोर्टल से आवेदन करते हुए शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।