September 30, 2023 8:44 am

September 30, 2023 8:44 am

मऊ:उत्तर प्रदेश जनपद में आज अनुसूचित जाति /अनु.जनजाति, बेसिक शिक्षक महासंघ,तथा कई संगठन ने सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश जनपद में आज अनुसूचित जाति /अनु.जनजाति, बेसिक शिक्षक महासंघ,तथा कई संगठन द्वारा साथ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित द्वारा जिलाधिकारी मऊ प्रतिनिधि मुख्य राजस्व अधिकारी अभय नाथ पाण्डेय को भारत का संविधान निर्माता, बाबा साहेब डॉ० भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस, 06 दिसम्बर 2022 को सार्वजिनक अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया।
तारीख को अवकाश घोषित करने के लिए ज्ञापन जिलाधिकारी माध्यम से मुख्यमंत्री संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया है

डॉ.रामविलास भारती ने कहा कि भारत का संविधान निर्माता, भारतरत्न बाबा साहेब डॉ० भीम राव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर इनके जीवन संघर्षो पर आधारित देश व प्रदेश में जगह-जगह संगोष्ठियां एंव विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें अनुसूचित जाति / अनु०जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं बाबा साहेब डॉ० आम्बेडकर के विचारों के समर्थक अन्य अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता और शिक्षक व्यापक रूप में प्रतिभाग किया जाता है। बाबा साहेब डॉ० आम्बेडकर करोड़ो लोगो के अस्था के प्रतीक है इनके परिनिर्वाण दिवस 06 दिसम्बर पर सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण हम सभी अनुवायियों को सम्बन्धित कार्यक्रमों में सम्मिलित हाने में कठिनाईयों का सामना करना पडता है तथा कभी कभी इसमे प्रतिभाग करने से भी वचिंत हो जाते है। ऐसी दशा में इस अवसर पर सार्वजिनक अवकाश घोषित किया जाना नितान्त आवश्यक है। हम सभी मांग करते हैं कि बाबा साहेब डॉ० भीमराव आम्बेडर के परिनिर्वाण दिवस पर सर्वाजनिक अवकाश घोषित किया जाय। सार्वजिनक अवकाश न होने की दशा में हम सभी सार्वजिनक अवकाश पर रहने हेतु विवश होगें।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?