September 30, 2023 7:43 am

September 30, 2023 7:43 am

मऊ:जिलाधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में संपन्न।

कुल 97 शिकायतों में से 04 का तत्काल निस्तारण,सर्वाधिक 53 मामले राजस्व विभाग के

जनपद के सभी तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार के नेतृत्व में आज जनपद के सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आज आए कुल 97 शिकायतों में से 04 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, साथ ही शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु 05 टीमें गठित कर मौके पर भेजी गई। इस दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने सभी विभागाध्यक्षो को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि उसका पूर्णत: निस्तारण हो जाए, जिससे शिकायतकर्ता को बार-बार भाग दौड़ ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित समस्त विभागाध्यक्षो को निर्देश दिए कि अपने विभागों से संबंधित सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?