राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शारदा नारायन अस्पताल परिसर में लायंस क्लब मऊ एवं जिला स्वास्थय समिति मऊ के सहयोग से पौष्टिक आहार वितरण एवं जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। लायंस क्लब मऊ द्वारा गोद लिए गए 30 मरीज़ो को पौष्टिक आहार वितरित किया गया। और टीबी रोग से सम्बंधित बचाव , उपचार की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गिरजेश चंद्र पाठक ने इस कार्यकम की भूरी भूरी प्रसंशा की और क्षय रोग के लिए जो जनपद में अभियान चलाये जा रहे है उसके बारे में जानकारी दी। लायंस क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया की जो हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है की 2025 तक भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाना है उसके लिए लायंस क्लब अपने स्तर पर भरसक कोशिश कर रहा है और निरन्तर अपना अभियान चला रहा है। आपसी समन्वय व सहयोग से से हम सभी को मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाना है।
आगे डॉ सिंह ने कहा की क्षय रोग तेज़ी से पैर पसारने की वजह जागरूकता की कमी एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग पोषक तत्वों से युक्त भोजन लेने में असमर्थ होते है जिसकी वजह से प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर हो जाती है इसके इलावा नशे का आदी होने के कारन भी प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है क्षयरोग की चपेट में आजाते है। ऐसे में लोगो को पोषक तत्व के सेवन पर विशेष ध्यान देने की आयश्यकता है। कार्यकम का सञ्चालन डॉ सुजीत सिंह ने किया। इस मौके पर जयदेश यादव जिला समन्यक ,नागेंद्र पांडेय ,अशोक,उदयभान सिंह ाडी लोग मौजूद रहे।
