मेगा स्वास्थ्य शिविर में 1300 लोगों का हुआ इलाज-
शारदा नारायन अस्पताल मऊ ,जननायक चंद्र शेखर अस्पताल इब्राहिमपट्टी बलिया की चिकित्सीय टीम रही उपस्थित
गाँधी पार्क रसड़ा में शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट मऊ के सौजन्य से शारदा नारायन अस्पताल मऊ ,जननायक चंद्र शेखर अस्पताल इब्राहिमपट्टी बलिया एवं स्वर्णकार समाज सेवा समिति रसड़ा के सहयोग से निःशुल्क मेगा चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मा० नीरज शेखर राज्यसभा संसद ,मा० रविशंकर सिंह “पप्पू भईया” एमएलसी तथा शारदा नारायन अस्पताल के चैयरमेन डॉ संजय सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। स्वर्णकार समाज की तरफ से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ ,अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में हृदय रोग ,स्त्री रोग , बाल रोग , हड्डी रोग , न्यूरो रोग ,एवं नेत्र रोग आदि परामर्श के लिए दोनों अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सीय टीम द्वारा 1300 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में ह्रदय रोग के डा. संजय सिंह ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. एकीका सिंह ,न्यूरो रोग विशेष्ज्ञ डॉ रुपेश के सिंह , हड्डी रोग के डॉ राहुल कुमार ,मेडिसिन डॉ सतीश सिंह,डॉ आनंद मोहन, नेत्र रोग के डॉ शुभम राय,डॉ मणिकाला,प्रियेश गुप्ता ,आदि ने मरीजों की जांच की। इस दौरान मरीजों का ईसीजी, रक्त परीक्षण, एवं फुल बॉडी चेकअप भी किया गया। शिविर में सभी मरीज़ो का निःशुल्क जांच कर दवाये वितरित की गयी। इस अवसर पर मा० नीरज शेखर राज्यसभा संसद ने इस नेक पहल के लिए डॉ संजय सिंह एवं उनकी टीम की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सहयोग करने का वादा किया। मा० रविशंकर सिंह “पप्पू भईया” एमएलसी ने जनपद बलिया में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डॉ संजय सिंह एवं डॉ एकीका सिंह की प्रसंशा की। अस्पताल चैयरमेन डॉ संजय सिंह ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारको के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जननायक चंद्र शेखर अस्पताल इब्राहिमपट्टी बलिया एवं शारदा नारायन अस्पताल मऊ द्वारा प्रदाय चिकित्सा एवं निशुल्क औषधि वितरण के संदर्भ में भी जानकारी दी। आगे उन्होंने स्वर्णकार समाज सेवा समिति रसड़ा ,चैयरमेन प्रतिनिधि वशिष्ट नारायन सोनी का उनके अपार सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके नगर अध्यक्षिका मोती रानी ,राजेश सोनी ,देवेंदर,मनीष शर्मा ,सुमित शर्मा ,गौरव सिंह ,सूर्यप्रकाश ,योगेश ,मनीष ,वर्षा ,नेहाल ,आमिर आदि लोग उपस्थित रहे।
