अब महिलाओं को एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधाएं
उन्होंने बताया कि जिले की पीड़ित महिलाओं को अब एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। विकास खंड परदहां के परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर खोला गया है। यह सेंटर महिला हेल्पलाइन के तौर पर भी काम करेगा। इस सेन्टर से महिलाओं की कई परेशानियों का हल किया जाएगा।
सखी वन स्टॉप सेंटर के जरिए पीड़ित महिलाओं को पुलिस, चिकित्सा, काउंसिलिंग, मनोवैज्ञानिक सलाह के अलावा एफ0आई0आर0 में मदद के साथ आश्रय उपलब्ध होगा। सेंटर पर अस्थायी रूप से ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। महिला हेल्पलाइन के लिए टॉल फ्री नंबर 181, 1090, 1076, 112, 1098, 102 एवम् 108 शुरू की गई है। खासकर दुष्कर्म पीड़ित व एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं को विशेष सुविधा मिलेगी। हेल्पलाइन के कर्मी ने बताया कि महिला हेल्पलाइन व सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से सामाजिक रूप से पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी। घरेलू हिंसा से पीड़ित, यौन अत्याचार या समाज में बेदखल कर दी गयीं महिलाओं को पूरी सुरक्षा व संरक्षण मिल सकेगा। इसके अलावा अल्पावधि के लिए आश्रय देने की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि यह सेंटर 24 घंटे काम करेगा। यहां पुलिस विभाग की महिला पदाधिकारी, महिला मेडिकल स्टाफ, आवश्यकतानुसार महिला चिकित्सक की व्यवस्था की जाएगी।
उक्त अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, उप कृषि निदेशक एस0पी0 श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी सहित महिलाएं एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।


मुख्य विकास अधिकारी ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन