मऊ l भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी की जयंती एवं जनपद मऊ के स्थापना दिवस पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने पार्टी कार्यालय बुनकर कालोनी पर गोष्टी का आयोजन कर स्व इंदिरा गांधी जी की जयंती एवं जनपद मऊ का स्थापन दिवस बहुत ही उल्लास पूर्वक मनाया l कार्यक्रम की शुरुवात भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी एवं जनपद मऊ के जन्मदाता स्व कल्पनाथ राय जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर करने के साथ किया l
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतेखाब आलम ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता l
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश कुशवाहा ने कहा की जनपद मऊ में में जो विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं वह केवल कांग्रेस व कल्पनाथ राय की देन है उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी व विकास पुरुष कल्पनाथ राय को नमन करते हुए श्रृद्धांजलि दिया l
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य घनश्याम सहाय ,पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडे पूर्व विधायक नसीम अहमद ओम प्रकाश ठाकुर ,उमाशंकर सिंह दाढ़ी, खालिद अंसारी जी राना खातून ने अपने विचार रखते हुए इन्दिरा गांधी जी को नमन किया l जिसमे मुख्यरूप से रामजपित पाण्डे संजय यादव राजकुमार राय शीला भारती पूजा राय मधुसुदन त्रिपाठी रमन पाण्डे अकरम प्रिमियर धर्मेन्द्र कुमार सिंह विनोद कुमार शिवाजी कन्नौजिया सोहेल नोमानी मुकेश राजभर महेन्द्र सोनकर मीना भारती शीला देवी अरविंद कुमार राय स्वामीनाथ राय अबुल फैज़ वकील अहमद त्रिभुवन भारती महेन्द्र गुप्ता फैजूर रहमान खजांची खालिद अहमद रामचंद्र राय अयाज अहमद रवि खंडालवाल मनोज गिहार संजय चौहान आफताब सिद्दीकी सलमान अहमद नागेंद्र पाण्डे आफताब अहमद खवाजा असलम गुड्डू पप्पू अंसारी अमीर हम्ज़ा शाहिद फारूकी इत्यादि शामिल थे।

