September 30, 2023 9:11 am

September 30, 2023 9:11 am

ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बनाफा रहा विजेता
ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री राम कृपाल सिंह ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर राय तथा अध्यक्षता श्री जीउत यादव ने किया कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक दोहरीघाट के बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ जिसमें खो खो में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बनाफा ने कंपोजिट विद्यालय नई बाजार को हराकर प्रथम स्थान पर रहा रहा । कबड्डी प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोनों संवर्ग में कम कमपोजिट विद्यालय बनकटा विजयी रहा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बनाफा में प्राथमिक विद्यालय तारनपुर को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्राथमिक स्तर पवन सुनकर कम कमपोजिट विद्यालय रसूलपुर प्रथम वह मोहम्मद शाहनाज कंपोजर विद्यालय दरगाह द्वितीय स्थान पर रहे 200 मीटर बालक वर्ग में आजाद यादव कंपोजिट नई बाजार प्रथम व सत्यम प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर द्वितीय स्थान पर है बालिका वर्ग में दिव्या प्राथमिक विद्यालय रामपुर माफी प्रथम व निधि पटेल प्राथमिक विद्यालय पतजीवा द्वितीय स्थान पर रहे 400 मीटर जूनियर स्तर बालिका वर्ग में प्रिया यादव पाउच प्रथम व शांति मौर्य जमुनीपुर द्वितीय स्थान पर रहे जिमनास्टिक में बालक एवं बालिका वर्ग में कम कमपोजिट विद्यालय भैरोपुर प्रथम व प्राथमिक विद्यालय तालपताक्ष द्वितीय स्थान पर रहे योग में कम कमपोजिट विद्यालय नई बाजार प्रथम एवं भैरोपुर द्वितीय स्थान पर रहे पीटी में कम कमपोजिट विद्यालय भैरोपुर का जलवा कायम रहा इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक बयान शिक्षक प्रमोद कुमार मिश्र जम्मन यादव शशिकला पांडेय अशोक यादव अखिलेश यादव चंद्रभान सिंह यादव सुजीत कुमार राय कल्पनाथ यादव राधेश्याम पासवान सहित सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बृजेश यादव ने किया।

दोहरीघाट ब्लाक के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सीकड़ी कोल में हुआ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?