October 2, 2023 11:12 pm

October 2, 2023 11:12 pm

यातायात माह के अंतर्गत शारदा नारायण अस्पताल ने आयोजित किया निःशुल्क जांच शिविर

* शिविर में निशुल्क नेत्र परिक्षण/बी०पी, शुगर परीक्षण कराया गया __


आज दिनांक 15.11.2022 को यातायात माह नवम्बर -2022 को गाजीपुर तिराहे पर निशुल्क नेत्र शिविर जाँच का आयोजन श्रीमान् पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात श्री धन्नजय मिश्र व प्रभारी यातायात राजकेशर सिंह शारदा नारायण अस्पताल के चैयरमेन डॉ संजय सिंह तथा लायन्स क्लब मऊ के सहयोग से कराया गया।
इस अवसर पर ट्रक चालक/ बस चालक/टैम्पू चालक / ई –रिक्शा चालको का निशुल्क नेत्र परिक्षण/बी०पी, शुगर परीक्षण कराया गया। जिसमे लगभग 250 व्यक्ति शामिल हुए। प्रभारी यातायात राजकेशर सिंह, टी0एस0आई0 मो0 रूस्तम खाँ, का0 प्रवीण गुप्ता, का0 संजय यादव, का0 अरविन्द सिंह, द्वारा यातायात नियमो का प्रचार प्रसार भी किया गया ।डॉ संजय सिंह ने स्वस्थ जीवनशैली एवं शुगर जैसे रोगो के बारे में लोगो को बताया और उससे बचने के उपाय भी बताये.
कार्यक्रम के अन्त मे प्रभारी यातायात श्री राजकेशर सिंह द्वारा सबका स्वागत करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?