*जनपद मऊ में डेंगू का बड़ा प्रकोप*
डेंगू और सफाई की शिकायत को लेकर पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मऊ जनाब अरशद जमाल साहब कई गाड़ियों के काफिले के साथ नगरपालिका पहुंचे। नगर पालिका के E O साहब नगरपालिका मिले गैरहाजिर मिले साथ में सफाई इस्पेक्टर भी मौजूद नहीं थे।
अरशद जमाल के समर्थको ने जब नगरपालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और धरने पर बैठने की बात किये तो भागे भागे E O साहब नगर पालिका पहुंचे।
अधिशाषी अधिकारी ने बताया के डेंगू से बचाव के सभी उपाय किए जा रहे है। जहा कमी है सूचना मिलने पर वहां भी कर्मचारी भेजे जाते है। पूर्व चेयरमैन द्वारा डेंगू से दिए गए मौत के आंकड़ों को अधिशाषी अधिकारी ने गलत बताया।
समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष बबलू यादव, छात्र नेता संतोष यादव, लालबिहारी यादव, प्रदेश सचिव भगवान यादव, नगर सचिव इरफान दानिश, जाहिद, जुबैर, दीपू सिंह, दुर्गा मोरया, मुकेश पाल, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
*मीडिया प्रभारी अरशद जमाल*