माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई एवं मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम जनपद मऊ के अध्यक्ष भगवती सक्सेना जी के साथ सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कुँवर मित्रेश सिंह कुशवाहा उपभोक्ता संरक्षण फोरम को अन्य अधिवक्तागण के साथ अध्यक्ष, उपभोक्ता संरक्षण फोरम के विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी, जिसमें भगवती सक्सेना अध्यक्ष जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम द्वारा कहा गया कि आगामी दिनांक 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्तागण अधिक से अधिक पत्रावलियों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अभी तक 21 मुकदमें निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये है। बैठक में अधिकतम मुकदमों के निस्तारण हेतु बल दिया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुँवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा आमजन से अपील की गयी कि अपने अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत में लगवाकर निस्तारण करायें जिसमें धन एवं समय की बचत होती है और आपसी विवाद भी समाप्त हो जाती है। सचिव द्वारा बैठक में यह भी बताया गया कि लोक अदालत का निर्णय अन्तिम होता है।
बैठक में श्रीमती पुष्पलता मिश्रा ओ0एस0, हरिद्वार राय, अशोक कुमार श्रीवास्तव, योगेश कुमार यादव, गुरु नारायन पाण्डेय, लालबन्द राम, हरेन्द्र प्रताप सिंह, मो० आरिफ, अधिवक्तागण तथा अवधेश उपस्थित रहे।
