September 30, 2023 8:28 am

September 30, 2023 8:28 am

दीवानी न्यायालय मऊ के सभागार में कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर मेगा शिविर का आयोजन

माननीय उ०प्र० राज्य विधिया सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 31.10.2002 पी. दिनांक 13.11.2022 तक (i) Empowerment of Citizens through Legal Awareness and outreach”(ii) “Haq_humara bhi_to_hai@75” के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान सफल आयोजन हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में आज दीवानी न्यायालय मऊ के सभागार में कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर मेगा शिविर का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण एवं सम्मानित भक्त उपस्थित रहे। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण सम्मानित अधिवक्ता को कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि य नासा के तहत लाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा जो योजनायें चलाई जा रही है, उन सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ हर गरीब एवं चितों तक पहुँचे, यही इस अभियान का उपदेश्य है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिकों का अधिकार है कि उन्हें उनके परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले साथ ही साथ सभी लोगों से ज्यादे से ज्याद मीडिएशन कराने हेतु योगदान देने हेतु आवाहन किया। उन्होंने कहा कि यह दिन कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1957 के प्रारम्भ होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो 09 नवबर, 1905 को लागू हो गया था।
कार्यक्रम को अशोक कुमार सिंह, प्रधानन्यायाधीश परिवार न्यायालय मऊ अशोक कुमार अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट नं0-1. मऊ, अपर जनपद न्यायाधीश / पाक्सो, मऊ, राजबीर सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, फर्रुख इनाम सिद्दीकी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा सिविल जज जूनियर डिवीजन / महिला अपराध, संतोश कुमार वर्मा, एवं काउन्सलर परिवार न्यायालय व वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती हूँमा रिज़वी ने मेगा शिविर में अपने अपने विचार व्यक्त किये।
तथा आज ही कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर तहसील सदर अन्तर्गत मेगा कैम्प का आयोजन गा० जनपद न्यायाधीश रामेश्वर के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत रकौली में मेगा विधिक जागरुकता शिविर / संगोष्ठी श्रमिक अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती के चित्र पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुँवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने माल्यार्पण कर किया तथा कहा कि प्राधिकरण का यह उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय सुलभ हो। प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को विस्तृत पूर्वक बताया। साथ ही दिव्यांग दंपति की समस्याओं को सुना और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। ए०सी०एम० ओ० को आयुष्मान कार्ड व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के शिक्षा अधिकारी एम0एक्स0 अख्तर गोरखपुर भारत सरकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिकों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सी०ओ० साइबर क्राइम ने मोबाइल व इण्टरनेट के माध्यम से बसे लोगों के साथ छल किया जा रहा है बताया गया। अधिशासी अभियंता बिजली विभाग ने विद्युत विभाग की योजनाओं के बारे में तथा नायब तहसीलदार सदर ने दाखिल खारिज की प्रकिया को बताया। कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्रा ने किया मेगा शिविर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा०जी० सी०पाठक, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी गोरखनाथ, नायब तहसीलदार सदर अभिषेक वर्मा, सी0डब्लू०सी० के नरेन्द्र राय एवं रमाशंकर यादव तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह निकुम्भ, विनय, नर्वेदा, ऋषिकेष ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता यादव, उमेश यादव सहित श्रमिक व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?