-राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर शारदा नारायण अस्पताल में आयोजित किया गया जन- जागरूकता कार्यक्रम
आज राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संजय सिंह लोगो को कैंसर के बारे में जागरूक किये। उन्होंने कहा की इसका उद्देश्य कैंसर के निदान, समय रहते पहचान और उपचार के महत्व पर प्रकाश डालना और जागरूकता बढ़ाना है। कैंसर एक गैरसंचारी रोग है और भारत में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। एक रिपार्ट के अनुसार विश्व में 12.7 मिलियन से अधिक लोगों में कैंसर की पहचान की गई है। साथ ही हर वर्ष सात मिलियन लोग इस बीमारी से मरते है। अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो 2030 तक यह और खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है। इससे बचने के लिए जागरूकता के साथ-साथ सही खान-पान और तम्बाकू उत्पादों से दूर रहना चाहिए।
इसी क्रम में कल उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के बलिया आगमन पर डॉ संजय सिंह ने उनसे मुलाकात की इस दौरान डॉ संजय सिंह ने जननायक चंद्र शेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट इब्राहिमपट्टी में शुरू किये गए कैंसर अस्पताल के बारे में चर्चा की जिसमे माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने डॉ संजय सिंह से इस कैंसर अस्पताल में कैंसर से सम्बंधित सुविधाएं व चिकित्सीय टीम को जल्द से जल्द से उपलब्ध कराने के लिए कहा। मुख्यमंत्री जी ने डॉ संजय सिंह से कहा की इसे प्रदेश का बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित कैंसर अस्पताल बनाना है जहा गरीब मरीज़ो के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ सुविधाएं न्यूनतम दरों पे उपलब्ध हो।आगे उन्होंने आयुष्मान कार्ड धारको के लिए जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कहा। अंत में उन्होंने अस्पताल को पुनः संचालित करने के लिए सांसद श्री नीरज शेखर , एमएलसी श्री रविशंकर सिंह , बलिया की जिलाधिकारी श्रीमती सौम्य अग्रवाल एवं शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह का आभार व्यक्त किया।
