निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयांतर्गत पूर्ण करने के दिए निर्देश।
आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकड़ी कोल में पेयजल योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। इस योजना को पूर्ण करने हेतु अनुमानित लागत धनराशि 405.67 लाख रुपए है, जिसको वर्ष 2022-23 तक पूर्ण किया जाना है। पानी की टंकी की वितरण प्रणाली 13.798 किलोमीटर है,जिसमें से 7 किलोमीटर का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इस टंकी के माध्यम से 3 ग्राम सभा के 743 घरों को कनेक्शन दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान टंकी के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की स्वयं जांच करने के साथ ही अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को इसकी मानक अनुरूपता एवं गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्माण कार्य में अच्छी किस्म की सामग्री का उपयोग करने के साथ ही निर्माण कार्य को समय से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वहां पर कार्यरत मजदूरों के संबंध में भी जानकारी लेते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को अगले दो से ढाई महीनों में पानी सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मधुबन मनोज कुमार तिवारी,अधिशासी अभियंता जल निगम एम किदवई,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
