September 30, 2023 8:47 am

September 30, 2023 8:47 am

मऊ होगा राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप- उत्पल राय

इस चैंपियनशिप की यह विशेषता है कि जो भी खिलाड़ी यहां प्रतिभाग करके सफलता प्राप्त करेगा वह राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेगा

जिला वॉलीबाल एसोसिएशन मऊ के तत्वाधान में 71वें उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबॉल चैंपियनशिप प्रार्थी का आयोजन दिनांक 9 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास के खेल के मैदान में होना है, इस संबंध में आज पत्रकार वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्पल राय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 9 नवंबर को मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी रहेंगे वहीं 9 नवंबर को ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विनोद कुमार सोनकर जी रहेंगे तथा दिनांक 10 नवंबर को मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह रहेंगे इसी क्रम में 11 नवंबर को मुख्य अतिथि के रूप में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वाराणसी दास की पोते एवं बीबीडी ग्रुप आफ कंपनीज के निदेशक एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ एवं बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष बिराज सागर दास तथा दिनांक 13 नवंबर को कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे ‌। श्री राय ने बताया कि मऊ जनपद के लिए यह गौरव की बात है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो भी इस प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा तथा जो चैंपियन होगा इसके बाद वह राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगा उन्होंने बताया कि इस बाली बाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों, इकाई विश्वविद्यालयों, सरकारी छात्रावास, स्पोर्ट्स कॉलेज, रेलवे की संस्थाओं के खिलाड़ियों से सुसज्जित 15 सदस्य महिला एवं पुरुष टीमें अपने-अपने जनपदों का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 113 टीमें पुरुष वर्ग से एवं 78 महिला वर्ग से इस आयोजन में प्रतिभाग करेंगी इस तरह प्रतियोगिता में लगभग 2000 खिलाड़ी एवं 100 ऑफिशियल तथा लगभग 25 से 30 हजार दर्शकों के उपस्थित रहने की संभावना है इस पूरे खेल आयोजन में प्रदेश के सभी जनपद के समस्त तहसील, ब्लाक, एवं गांव का प्रतिनिधित्व रहेगा यह पांच दिवसीय आयोजन जनपद के बहुत प्रतिष्ठित खेल एवं सांस्कृतिक आयोजनों का सोपान रहा जीवन राम इंटर कॉलेज खेल का मैदान होगा जनपद मऊ में पहली बार इतनी बड़ी बालीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिससे जनपद के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है‌।प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव तथा जिला बालीबाल एसोसिएशन मऊ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रमोद राय ने बताया कि आयोजन के साथ-साथ समाज में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सार्थक भागीदारी प्रदान करने के लिए समाज के विशिष्ट भागों के लोगों के साथ ही पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर जिला बालीबाल एसोसिएशन मऊ के सचिव विनोद कुमार सिंह राष्ट्रीय बालीबाल खिलाड़ी प्रभात कुमार राय शोएब अहमद खान शाहनवाज आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?