अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन भानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में माननीय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायतों के निर्वाचक नामावली के संबंध में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई
बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी निर्वाचन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना, जिसके माध्यम से प्रदेश के नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण किया जाना है, के कार्यक्रम से सभी राजनीतिक दलों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया एवं उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि निर्वाचक नामावली का निरीक्षणोंपरांत दावे और आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु नगरीय निकाय परिक्षेत्र के अर्ह मतदाताओं को अपने स्तर से भी जागरूक करें। प्रभारी अधिकारी निर्वाचन द्वारा सभी राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से यह भी अवगत कराया गया कि किसी एक व्यक्ति से अधिक संख्या में दावे और आपत्ति के फार्म प्राप्त नहीं किए जाएंगे। मतदाता अपने संबंधित बी0एल0ओ0/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सम्मुख उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता अपना नाम सम्मिलित किए जाने हेतु दिनांक 01 नवंबर 2022 से 04 नवंबर 2022 तक आयोग की वेबसाइट www.sec.up.nic.in पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
उक्त अवसर पर नूपुर अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी, रामकरण यादव कांग्रेस पार्टी, भरत राजभर बहुजन समाज पार्टी, शमशुल हक चौधरी सी0पी0आई0एम0, देवेंद्र सिंह राष्ट्रीय लोक दल, पार्टी फाखरेआलम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, विजय कुमार, रघुवीर प्रसाद राजभर बहुजन समाज पार्टी सहित समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित रहे।
नगर पालिका/नगर पंचायतों के निर्वाचक नामावली के संबंध में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

