थारू बस्ती में घर-घर बनेगा आयुष्मान कार्ड: डा संजय सिंह
-लायंस क्लब ने मलीन बस्ती को लिया गोद, खाद्यान्न का हुआ वितरण
मऊ: मूलभूत सुविधाओं से वंचित थारू बस्ती के हर घर में आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया जाएगा। लायंस क्लब एवं शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बस्ती को सर्वोत्तम आयाम प्रदान किया जाएगा। प्रसिद्ध चिकित्सक डा संजय सिंह ने यह उद्गार व्यक्त किया। रविवार को वह लायंस क्लब द्वारा थारू बस्ती को गोद लिए जाने के आयोजन में बोल रहे थे।
लायंस क्लब अध्यक्ष डा सुजीत सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य के बिना किसी सुव्यवस्थित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। लायंस क्लब द्वारा थारू बस्ती में इसे साकार रुप देगा। बस्ती संचालक, कोशिश प्रमुख पुरुषार्थ सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए विशेष रुप से विश्वगर्भा फाउंडेशन के तत्पर सहयोग को सराहा। इस दौरान 70 परिवारों को संपूर्ण खाद्यान्न का वितरण किया गया। इस अवसर पर सागर सिंह, श्रवण थारू, मनीष सिंह, शैलेन्द्र थारू, हरि थारू आदि ने तत्पर सहयोग किया।