
छठ पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने ब्रह्मस्थान स्थित घाट का किया निरीक्षण।
स्वच्छ एवं सुरक्षित छठ पर्व हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने छठ पूजा के दृष्टिगत ब्रह्मस्थान स्थित घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को शहर के समस्त घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्रह्मस्थान घाट के बगल में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर को ढकवाने की व्यवस्था करने को भी कहा जिससे भीड़भाड़ के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।उन्होंने प्रत्येक घाटों पर साफ-सफाई,पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था,गाड़ियों हेतु पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नदियों के किनारे बनाए गए घाटों पर सुरक्षित क्षेत्र का चिन्हांकन कर मजबूत बैरिकेटिंग व्यवस्था कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
छठ पूजा के दौरान घाटों पर भीड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ ही महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए।उन्होंने इस दौरान होने वाली आतिशबाजी के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।छठ पूजा के दौरान पर्याप्त प्रकाश की आवश्यकता होती है जिसके दृष्टिगत उन्होंने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा, जिससे छठ पूजा के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह,अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार एवं तहसीलदार सदर संजीव कुमार यादव उपस्थित थे।