महासमुंद @ मनीष सरवैया । (Mahasamund) आज सिरपुर व ग्राम भोरिंग में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत कृषि सभापति व क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अमर अरूण चंद्राकर थे।
दोनों ग्रामों में युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आयोजन में पूर्ण सहभागिता दी गई। इस दौरान विभिन्न खेलों गिल्ली डंडा, रस्सा खींच, भौंरा, पिट्ठूल, महिलाओं के लिए फुगड़ी स्पर्धा सहित पांरपरिक खेलों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अमर अरूण चंद्राकर ने पिट्ठूल, गिल्ली डंडा, रस्सा खींच में भाग लिया तथा भौंरा चलाकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।
सभापति श्री चंद्राकर ने दोनों ग्रामों के कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति को बचाने युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ किया है। छग की भूपेश सरकार गांव, गरीब, किसान का ध्यान रखते हुए सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं में क्षमता विकास तथा प्रोत्साहन राशि प्रदान कर गांव के विकास कार्यों में सहभागी बनने का अवसर प्रदान किया है। अमर ने समस्त ग्रामीणों को खेल के आयोजन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांव में सभी मिल-जुलकर कार्य करें, इससे गांव के विकास व पहचान बढ़ेगी।
इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू, उपाध्यक्ष तरूण साहू, सचिव अशोक सेन, मितान क्लब अध्यक्ष अभिषेक नेहरू, उपाध्यक्ष शिशुपाल बर्मन, सचिव निवेश मन्नाडे, महिला सदस्य पुष्पा पाठक, लकेश्वरी, सावित्री साहू, नीतू साहू, हेमलता साहू, नंदनी यादव, सरपंच प्रतिनिधि राजेश साहू, उपसरपंच तेजराम साहू सहित ग्रामीण प्रतिभागी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल हुए।