मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud ) नगर की शैक्षणिक संस्था कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद के प्राचार्य देवलाल यादव एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा रत्न से सम्मानित हुए है । उन्हे महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समता साहित्य अकादमी द्वारा गोंडवाना भवन धमतरी में आयोजित महर्षि वाल्मीकि अलंकरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें यह सम्मान मिला।
ज्ञात हो कि श्री यादव शिक्षा के साथ-साथ कला एवं साहित्य में भी विशेष रूचि रखते हैं। विगत 10 वर्षों से कुरूद (Kurud ) नगर के प्रतिष्ठित एकमात्र सीबीएसई स्कूल केसीपीएस में प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, हाल ही में इनके विद्यालय से इनके द्वारा पढ़ाई हुई छात्रा पूजा साहू जो कि यूपीएससी में 199 रैंक लाकर कलेक्टर बनी है, साथ ही 8 बच्चे एमबीबीएस डॉक्टर बन चुके हैं। कई बच्चे आईआईटी एवं एनआईटी तथा विभिन्न शासकीय सेवाओं में अपनी सेवा दे रहे हैं। इनके मार्गदर्शन में कई बच्चे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेल में भाग ले चुके हो तथा इंस्पायर अवार्ड के तहत विज्ञान प्रदर्शनी में भी दो बच्चे राष्ट्रीय स्तर एवं एक छात्र राज्य स्तर पर चयनित हो चुके हैं।
प्राचार्य देवलाल यादव कई छत्तीसगढ़ी फिल्म, एलबम में अपने अभिनय, निर्देशन व गायन में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। प्राचार्य यादव जी इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर के गणमान्य जनों, शुभचिंतकों, उनके विद्यालय के प्रबंधन समिति ,शिक्षक स्टाफ व विद्याथियों ने हर्ष जताया है।