कोंडागांव। बस्तर सांसद दीपक बैज की बहन सड़क हादसे का शिकार हो गई है। गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि अनिता पोयाम निजी कार्य से धनोरा आई हुई थी, धनोरा से वापस जगदलपुर जा रही थी, वापसी के दौरान दुरघाट में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. गम्भीर अवस्था में अस्पताल उपचार किया गया.
धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरघाट की पूरी घटना है. केशकाल एसडीएम, एसडीओपी तहसीलदार ,टीआई भी अस्पताल में पहुंचे थे. प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया.