महामसुंद @ मनीष सरवैया । (Mahasamund ) जिले के छिन्दौली के पास अज्ञात वाहन ने दो सगे भाइयों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों भाइयों ने मौके पर दम तोड़ दिया। दोनों शवों को पी एम के लिए पिथौरा लाया गया।
दोनों मृतक मुकेश त्रिपाठी (25 वर्ष) और गिरिजाशंकर त्रिपाठी (21 वर्ष) पटेवा निवासी रूपेन्द्र त्रिपाठी के पुत्र थे।