October 2, 2023 10:49 pm

October 2, 2023 10:49 pm

Dhamtari District में आज मिले कोरोना के 2 नए मामले

धमतरी। धमतरी जिले (Dhamtari District) में आज कोरोना के 2 नए ,मरीज पाए गए है। वहीं बीती रात 1 नया मरीज मिला है। जिला स्वास्थ्य समिति धमतरी से जारी आकड़ा के मुताबिक आज धमतरी ग्रामीण (गुजरा ) से 2 नए मरीजों की पहचान हुई है।

जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32410 हो गई है। जिसमें से 6 एक्टिव केस है। वहीं 31809 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस वायरस से जिले में अब तक 595 मरीजों की मौत हो गई है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?