
डा.सुमन नें कान के पर्दे के इलाज के प्रति किया जागरूक एवं ऑपरेशन में छूट के साथ किया रजिस्ट्रेशन
मऊ: सदर अस्पताल मऊ के सामने सरोज ई.एन.टी एवं ऑर्थो सेंटर के तत्वाधान में दिल्ली की मशहूर ई.एन.टी सर्जन डा.सुमन सिंह परमार की अध्यक्षता में सोमवार को जांच शिविर लगाया गया। इसमें नवजात शिशु से ले कर बुजुर्ग मरीज जिन्हें कम सुनाई देता या नहीं देता जो बोलने में हकलाते हैं या जिन्हें गले में समस्या है ऐसे मरीजों को इलाज के लिए कैंप लगाया गया। शिविर में ऐसे 170 मरीजों को निःशुल्क देखा गया एवं जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता थी उन्हें ऑपरेशन सा सुझाव डा. सुमन सिंह नें दिया।
इस शिविर में हड्डी रोग से जुड़े मरीज बड़ी संख्या में आये जिन्हें घुटने कमर या जोड़ों में दर्द थी जिनका उपचार वरिष्ट हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा.पुष्पेन्द्र सिंह निश्चित छूट के साथ किया॥
डा.सुमन सिंह परमार नें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आयें हुवे सभी मरीजों के उत्तम स्वास्थ की कामना की साथ ही कहा की नाक,कान,गला की बीमारी को हल्के में ना ले कोई भी समस्या हो तो विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह लें !!