–शारदा नारायण हास्पिटल में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस


मऊ: फार्मासिस्ट की भूमिका चिकित्सकीय क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण होती है। चिकित्सक और मरीज के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रुप में फार्मासिस्ट प्रभावी भूमिका का निर्वहन करता है। फार्मासिस्ट दिवस मनाने का उद्देश्य उन्हें समाज में उचित सम्मान दिलाना है। इस वर्ष का थीम “फार्मासिस्ट स्ट्रेथिंग द हेल्थ सिस्टम” है। मरीज को दवाओं के बारे में बताना, दवाओं के प्रयोग के साथ संबंधित सावधानी से अवगत कराना फार्मासिस्ट का कार्य होता है। दिवस मनाने का ध्येय फार्मासिस्ट को उनकी जिम्मेदारी का आभास कराना होता है। बदलते समय में डिजिटल फार्मेसी का प्रचलन भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उनकी भूमिका और भी प्रभावी होगी। विश्व फार्मासिस्ट डे पर सोमवार को शारदा नारायन हास्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में यह बातें डॉ संजय सिंह ने कही।

कार्यक्रम मे केक काटने के बाद डॉ सिंह ने सभी फार्मासिस्टों को बधाई दिया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट मनीष शर्मा, गौरव सिंह अंकित सिंह, बृजेश विश्वकर्मा, सुमित, मनीष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
