
मऊ। औद्योगिक विकास के लिए इंडस्ट्रियल एरिया में निर्वाध रुप से विद्युत आपूर्ति के लिए अलग सब- स्टेशन नितांत आवश्यक है। अलग सब स्टेशन की की स्थापना के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में कराए गए अनुरक्षण कार्य के सापेक्ष में ही अनुरक्षण शुल्क लिए जाने की बात उद्धमियों की बैठक में उठाया गया। उद्यमियों की बैठक औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर स्थित कार्यालय में औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

फेडरेशन अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 से लेकर 2020 तक के मेंटेनेंस चार्ज के छुट के संदर्भ में हाई कोर्ट में प्रकरण लंबित है। इस प्रकरण को आपस में मिलकर पुनः आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। पूर्व चेयरमैन नगर पालिका व उद्यमी तैय्यब पालकी द्वारा मांग रखा गया कि लगातार बिजली ट्रिपिंग से प्रोडक्शन का कार्य प्रभावित होता है। ऐसे में इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना आवश्यक है। इसके बाबत संबंधित विभाग यूपीसीडा से जमीन उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। उद्यमियों द्वारा मांग किया गया कि बढुवा गोदाम फोरलेन के पास नो एंट्री पॉइंट लग जाने से औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में आने वाले वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए पुलिस अधीक्षक से प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपनी बात रखने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही उद्योग बंधु में चर्चा करना इस विषय पर कुछ ऐसा रास्ता निकालें जिससे औद्योगिक क्षेत्र में आने वाली गाड़ियों को कोई परेशानी ना हो। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि आगे से प्रत्येक माह की 20 तारीख को फेडरेशन की बैठक शाम के वक्त सुनिश्चित रहेगी। समय और स्थान की सूचना दो दिन पूर्व सभी उद्यमी बंधुओं को को दे दी जाएगी।
इस बैठक में फेडरेशन महामंत्री अनमोल राय, राजीव सिंह, ओम नारायण सैनी, विनीत, कन्हैया लाल जायसवाल, सुनील मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे।