जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में यू0पी0 कबड्डी एसोसिएशन, के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 23 सितम्बर, 2023 तक जिला खेल कार्यालय, शाहजहॉपुर में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सबजूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता हेतु आजमगढ़ मण्डल की टीम का जनपदीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 18 सितम्बर, 2023 एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 19 सितम्बर, 2023 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 08ः00 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सबजूनियर बालिका कबड्डी खिलाड़ियों की जन्मतिथि आयुवर्ग 31 दिसम्बर, 2023 को 16 वर्ष या उससे कम अर्थात जन्म तिथि 01 जनवरी 2008 के बाद की होनी चाहिये। जिसमें खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र, खिलाडियों को जन्मतिथि प्रमाण-पत्र (हाई सकूल सर्टिफिकेट/नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण-पत्र) के साथ छाया प्रति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रमाणित साथ में लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सबजूनियर बालिका कुश्ती वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 21 से 23 सितम्बर, 2023 तक जिला खेल कार्यालय, शाहजहॉपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
