
मऊ जनपद के सक्षम के जिला अध्यक्ष डा० मनीष कुमार राय जी के अध्यक्षता मे किया गया।
जिसमे गोरक्ष प्रान्त के सक्षम के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार जी, स्वालम्बन एवं रोजगार से संगिता जी, सह सचिव योगेश
जी. एवं इ० अनन्त पाल जी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण भक्त सूरदास जी के जीवन के परिचय को ध्यान में रखते हुए नेत्र के महत्व को बताते हुए ड मनीष कुमार राय जी ने बताया कि काश मेरा जीवन उस समय होता और मैं अपना नेत्र सूरदास जी को
दान किया होता तो मेरे आँखो द्वारा सूरदास जी के माध्यम से साक्षात भगवान श्री कृष्ण जी का दर्शन हुआ होता।

आज विज्ञान बहुत आगे बढ़ गया है, हम सबको चाहिए कि स्वयं नेत्रदान करें एवं दूसरों को भी दान करने के लिए प्रेरित करे तथा इस अभियान को प्रचार प्रसार के माध्यम से करना चाहिए। आपको बता दें कि सक्षम नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर द्विव्यांगजनो के लिए निरन्तर कार्य करता चला आ रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार जी ने बताया कि 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक पुर गोरक्ष प्रान्त मे विभिन्न प्रकार के (कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न प्रकार से किया जा रहा है, उसी कम से यह नेत्रदान गोष्ठी का आयोजन पूर्व में किया गया है।

कार्यक्रम में मऊ जनपद सक्षम परिवार के समिति के विस्तार के लिए प्रान्तीय सह सचिव योगेश जी ने कहा कि. अगले माह से पुनः एक बैठक जिला अध्यक्ष डा मनीष कुमार राय जी के नेतृत्व ने इसी जगह आयोजित करके संगठन का विस्तार किया जायेगा तथा संगठन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन करने पर विचार विमर्श किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मऊ जनपद में सक्षम परिवार से प्रशान्त राय जी, विशाल राय जी. रोहित, मनथ्थी शिप्रा रेखा पूजा, अनन्त, अंकित इत्यादी लोग उपस्थित थे। I
कार्यक्रम में आये हुए सभी कार्यकर्ता का आभार प्रान्तीय स्थालमान, रोजगार प्रमुख संगिता जी ने व्यक्त करते हुए सभी से अनुरोध किया कि हम मिलकर सक्षम परिवार को जन-जन तक पहुँचाकर दिव्यांगजनों की सेवा करके नर सेवा नारायण सेवा का भाव जागृत करेंगे।