

नगर के ब्रहमस्थान स्थित प्रकाश हास्पिटल के सभागार में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रकाश नर्सिंग स्कूल के प्रशिक्षु छात्र/छात्राओं ने प्राचार्य एवं शिक्षको को माल्यार्पण कर सम्मानित किया, इस अवसर पर सभी छात्राओं ने कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपने गुरुओं को भोजन भी कराया। कार्यक्रम के बाद एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी मे डा० सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए प्राचार्य डा० रवि कुमार बी०आर० ने सभी छात्र / छात्राओं को उनके विचारो को आत्मसात करने का आवाहान किया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डा० मनीष कुमार राय ने कहा कि हमारे देश में गुरुकुल की परम्परा रही है, गुरु का स्थान भगवान से ऊपर होता है। जिस प्रकार कुम्हार माटी के बर्तन को ठोक बजाकर सही तरीके से तपोकर सुन्दर बर्तन बनाता है, उसी प्रकार एक अच्छा गुरु अपने शिष्यों को ढालकर एक अच्छा इंसान बनाता है। इस अवसर पर रेनु निधि सुधा आशिष, शुभम, भूपनेश दीपशिक्षा, आशुतोष इन्द्रजीत, कृष्णा आदि लोग उपस्थित रहे।
डायरेक्टर
डा० मनीष कुमार राय