
भाई बहन के इस पवित्र उत्सव को रोटरी क्लब मऊ ने अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए इस साल भी रक्षाबंधन का उत्सव पुलिस लाइन सभागार मे पुलिस के जवानो के साथ मनाया, इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी जवानो को राखी बांध कर मिठाई खिलायी गयी और उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना की गयी.. इस रक्षा बंधन पर लगभग 80 जवानो को राखी बांधी गई, इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रो. अजीत सिंह (एडवोकेट) ने सभी पुलिस के जवानो को धन्यवाद दिया और कहा कि पर्व होने और हमारी सुरक्षा की वजह से पुलिस के लोग अपने घर नहीं जा पाते अपनी कलाई पर रक्षा बंधन नहीं कर कर पाते है ऐसे मे रोटरी क्लब मऊ के सदस्य के परिवार की महिलाये और बच्चियां हमेशा से पुलिस भाईयों को उनकी कलाई पर रक्षा बांधती है, अजीत सिंह ने रोटरी क्लब मऊ द्वारा आगे भी इस परंपरा को कायम रखने की बात कही, क्लब के वरिष्ठ सदस्य CA रो.शमीम अहमद ने भावुक होते हुए कहा की ये पावन पर्व सर्वधर्म का पर्व है ये भाई-बहन के प्यार का अटुट प्रेम का त्योहार है,
रोटरी क्लब मऊ के सदस्य रो.डॉ संजय सिंह ने रोटरी क्लब मऊ द्वारा किये जा रहें के इस कार्यक्रम की सराहना की और इस पर्व की महत्ता को समझाया,इस कार्यक्रम के संयोजक रो. प्रदीप सिंह ने सी ओ साहब,आर आई साहब और अन्य पुलिस कर्मियों को माला पहना कर उनका स्वागत किया,
कार्यक्रम के अंत मे पुलिस लाइन परिसर मे पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमे १० पौधे लगाकर वातावरण के प्रति लोगो को जागरूक किया गया,

रक्षा बंधन और पौधारोपण के इस मौके पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत सिंह,शारदा नारायण हॉस्पिटल के डायरेक्टर रो. डॉ संजय सिंह, रो. शमीन अहमद, रो. डॉ ज्ञानेंदर सिंह, रो. डॉ अजय सिंह,रो. प्रदीप सिंह,रोटेरियन पुनीत श्रीवास्तव, डॉ खालिद, मनीष तनवानी, रो.सचिंद्र सिंह ,सी ओ साहब, आकाश सिंह, लाइन इस्पेक्टर , असिस्टेंट पुलिस कमाण्डेट आजाद सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे,
अंत मे रोटरी क्लब मऊ के सचिव सौरभ बरंवाल ने उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.