
नगर के बलिया मोड स्थित साई कालेज आफ फार्मेसी के सभागार मे बुधवार को इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज , हलधरपुर मऊ के बी0फार्म के मेधावी छात्र व छात्राओ को पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि माननीय श्री बृजेश पाठक ( उप मुख्यमंत्री उ0प्र0सरकार) , श्री मनोज कुमार राय (जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ),मनीष कुमार राय (अध्यक्ष साई कॉलेज आफ फार्मेसी) आदि उपस्थित रहें । इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज से बी0फार्म प्रथम वर्ष के समेस्टर परीक्षा मे अभिषेक गुप्ता प्रथम स्थान , आरुषि गिरी द्वितीय स्थान , मोहम्मद अहसान तृतीय स्थान और बी0फार्म द्वितीय वर्ष के समेस्टर के अरसलान जावेद प्रथम स्थान , अंकित राजभर द्वितीय स्थान , विजय कुमार गुप्ता तृतीय स्थान और बी0फार्म चौथे वर्ष के समेस्टर परीक्षा मे खुशबू प्रथम स्थान , धीरज चौहान द्वितीय स्थान , आशुतोष सिंह यादव तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्यअतिथि माननीय श्री बृजेश पाठक ( उप मुख्यमंत्री उ0प्र0सरकार) द्वारा सम्मानित किया गया और कहा कि बच्चों, आप सभी के भीतर एक अद्वितीय संभावनाओं का समुद्र है। आपकी खुदरा प्रतिभा, अद्भुत कला और निरंतरता से भरी योग्यता का परिचय कराती है। आप विचार कर सकते हैं, सपने देख सकते हैं और इनको हकीकत में बदलने का साहस रखते हैं।जब आप खुद को परिभाषित करते हैं, तो सारी दुनिया आपके पास से गुजरती है। आपकी सोच, आपके विचार और आपकी भावनाएं आपकी शक्ति बनती हैं। आपकी सोच आपके कर्मों को प्रेरित करती है, और कर्म से ही सफलता आती है। इसलिए, हमेशा सकारात्मक सोच और उच्च मानसिकता बनाए रखें। इस दौरान इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज के प्रबंधक अखिलेश कुमार राय , प्रधानाचार्य श्री ब्रिजेश दुबे, अध्यापकगण अविनास पाण्डेय,साधना चौरसिया,फातिमा फिरदौस ,शिवम सुशील,बुलेट गुप्ता ,अजय सिंह,सुनिल राव, इरफान व विवेक पाण्डेय,अमित श्रीवास्तव, अंजली, गुलशन , मानसी,जुही व छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।