September 30, 2023 8:03 am

September 30, 2023 8:03 am

प्रकाश नर्सिंग स्कूल के सभागार में नर्सिंग मे प्रशिक्षणरत सभी छात्र / छात्राएँ. अध्यापकगण व प्रकाश हास्पिटल में कार्यरत सभी चिकित्सको ने अमृत काल के पंच प्रण का शपथ लिया।

प्रकाश नर्सिंग स्कूल के सभागार में नर्सिंग मे प्रशिक्षणरत सभी छात्र / छात्राएँ. अध्यापकगण व प्रकाश हास्पिटल में कार्यरत सभी चिकित्सको ने अमृत काल के पंच प्रण का शपथ लिया। इस अवसर पर पंच प्रण का शपथ वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा० नितिश राय ने दिलाया जिसमे मुख्य रूप से पहला प्रण विकसित भारत का लक्ष्य, दुसरा प्रण गुलामी के हर अश से मुक्ति, तीसरा प्रण अपनी विरासत पर गर्व करे, चतुर्थ प्रण एकता एवं एक जुटता तथा पाँचवा प्रण सभी नागरिको में कर्तव्य की भावना का विकास होना। इस अवसर पर डायरेक्टर डा० मनीष राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के गौरव के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों से प्रेरित होकर सभी लोगों को राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए जीवनपर्यन्त समर्पित रहना ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० सौरम आनन्द, हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 कपिलदेव मीना, जनरल सर्जन डा० वरुण गुप्ता, प्राचार्य डा० रवि कुमार बी०आर०. डा० राकेश सिंह सहित आदी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?