
आज प्रकाश नर्सिंग स्कूल के प्रागण में विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया। जिसमे नर्सिंग कालेज के छात्र/छात्राओं ने विश्व स्तनपात जागरूकता सप्ताह 2023 के थीम “लेट्स मेक ब्रेस्टीफीडिंग एड वर्क, वर्क पर आधारित नुक्कड़ नाटक के जरिये उपस्थित लोगो को जागरूक किया, जो अपने बच्चों को स्तनपान कराने और कामकाजी जिन्दगी के बीच तालमेल बिठाने से जुड़ा था, तथा छात्र/छात्राओं द्वारा ग्रामीण परिवेश तथा शहरी परिवेश में महिलाओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने पर आधारित था। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डा० रवि कुमार बी०आर ने विश्व स्तनपान सप्ताह के महत्व को समझाते हुए बताया कि माँ का दूध बच्चे का पहला आहार होता है और यह बच्चे को कई बिमारियों से सुरक्षित करता है तथा जो भी अपने बच्चों को स्तनपान करती है उनमें बेस्ट कैंसर एवं ओवेरियन कैंसर का खतरा कम होता है, अत स्तनपान स्वस्थ्य भी एवं स्वस्थ्य शिशु के लिए अध्यना आवश्यक है। इस अवसर पर सुनैना, पूजा, सुधा, निधि, आशुतोष, सौरव श्वेता सुमन व सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।