October 3, 2023 12:17 am

October 3, 2023 12:17 am

रोटरी क्लब मऊ ने शुरू किया टीकाकरण अभियान

रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष और मुख्य चिकित्साधिकारी ने छोटे छोटे बच्चो का टीकाकरण एवं पल्स पोलियो पीला कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ..

आज से देश भर में सरकार द्वारा आयोजित मिशन इंन्द्रधनुष अभियान 5.0 की शुरूआत हो गई है|
इस अभियान के अन्तर्गत अपने जनपद मऊ में टीकाकरण से वंचित व छुटे हुए 0 से 5 साल तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है, इसके लिए राज्य सरकार के मिशन इंद्रधनुष 5.0 के पांचवे संस्करण में रोटरी क्लब मऊ ने अपनी सहभागिता शुरु कर कर दिया है और आज इसी के तहत मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत नगरपालिका के शाही कटरा के मैदान में 5 साल से कम के सभी बच्चों का निःशुल्क टीकाकरण आयोजन किया गया , जिसमे मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ डॉ नन्दलाल और रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत सिंह द्वारा इस मिशन को हरी झंडी दिखा कर एवं छोटे छोटे बच्चो को पल्स-पोलियो पिला कर मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किया !
इस अवसर बोलते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना का लाभ ले और कोई भी टीकाकरण से वंचित न रहें..
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब मऊ ऐसे सामाजिक कार्यों मे हमेशा बढ चढ कर अपनी भागीदारी रखता है.
मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहें इस कार्य कि सराहना की!
इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ मिशन इंद्रधनुष के इस मिशन को अगले 3 महीने तक लगातार चलाएगी और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी!
इस कार्यक्रम के संयोजक रोटरी क्लब मऊ सदस्य डॉ खालिद रहें..
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ,रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत सिंह (एडवोकेट) , WHO के अधिकारी,डॉ बी के यादव,रोoअनूप अग्रवाल,रोo डॉ शाह खालिद,सचिव रो. शौरभ बरनवाल,मौलाना इफ़्तेख़ार अहमद,मौलाना खुर्शीद अहमद,अली अहमद, स्वास्थ्य बिभाग के लोग और स्थानीय लोंगों की मौजूदगी रही…

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?