September 30, 2023 9:27 am

September 30, 2023 9:27 am

प्रकाश नर्सिंग स्कूल के सभागार में विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह का भव्य उद्घाटन

आज प्रकाश नर्सिंग स्कूल के सभागार में विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह का भव्य उद्घाटन डायरेक्टर डा० मनीष कुमार राय एवं प्राचार्य डा० रवि कुमार बी०आर० ने किया। इस अवसर पर नर्सिंग में प्रशिक्षण छात्राओं ने नाटिका मचन के द्वारा उपस्थित लोगों को जागरूक किया, मुख्य अतिथि के रूप में डा० मनीष कुमार राय ने बताया कि स्तनपान शिशू के लिए सर्वोत्तम आहार है और स्तनपान से शिशु को पोषण मिलता है आज के व्यस्तता जीवन शैली के कारण माताओं में स्तनपान नहीं कराने के कारण ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ रहा है।

प्राचार्य डा० रवि कुमार बी०आर० ने कहा कि स्तनपान अमृत के समान है और स्तनपान करने वाले शिशुओं के विकास दर अपेक्षाकृत अधिक रहती है उन्होंने कहा कि WHO और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शिशु के दो साल होन तक स्तनपान कराना चाहिए। जिसमें सुनेना, पूजा, सुधा, निधि, आशुतोष, सौरव, श्वेता, सुमन व सभी शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?