
रोटरी क्लब मऊ के अध्य्क्ष रो o अजीत सिंह (एडवोकेट ) और सचिव रोo शौरभ बरनवाल द्वारा सेवा के क्षेत्र में लगातार 20 वर्षो से अधिक कार्य करने पर किया गया सम्मानित..
आज दिनांक 27/07/2023 दिन बृहस्पतिवार को शाम को शहर के शारदा नारायण के सभागार में रोटरी क्लब मऊ द्वारा बिगत 20 वर्षो से अधिक सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्य करने लिए रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष और सचिव द्वारा कुल छः लोगो को सम्मानित किया गया.
सम्मानित होने वालो में शहर के मशहूर सर्जन डॉ एस सी तिवारी, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एच एन सिंह, शमीम अहमद एडवोकेट , शारदा नारायण हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संजय सिंह, सामाजिक क्षेत्र में अनवरत कार्य करने वाले जे पी हीरो के स्वामी जे पी मिश्रा और बिजय शंकर गुप्ता मुख्य है..
रोटरी क्लब मऊ द्वारा एक सादे समारोह में इन सभी को अंग वस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया.
सम्मानित होने के पश्चात् उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए डॉ एस सी तिवारी ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ द्वारा दिया गया ये सम्मान हमें और अधिक से अधिक लोगो की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है,
शमीम अहमद एडवोकेट ने कहा कि रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत सिंह और सचिव शौरभ का मैं शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मुझे ये सम्मान दिया.. सम्मान पाकर समाज के प्रति कुछ करने की हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है जिसे पूरा करने की हम पूरी कोशिश करेंगे.
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ संजय सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को समय समय करती रहती है जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, आपदा आदि अनेक आवसरो पर रोटरी क्लब मऊ हमेशा अगली कतार में खड़े होकर कार्य करती है. उन्होंने रोटरी क्लब मऊ द्वारा किये जा रहें कार्यों की प्रशंशा की और सम्मानित करने के लिए रोटरी क्लब मऊ को धन्यवाद दिया.
इस अवसर पर बोलते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो o अजीत सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब एक इंटरनेशनल संस्था है और समाज में कार्य करने का 7 एरिया फोकस हमारा रहता है और हम रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा दिया गए कार्यों के साथ साथ समाज के बिभिन्न क्षेत्रो में अनवरत कार्य करते है.और समाज में जिन लोगो द्वारा भी चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो को रोटरी क्लब मऊ हमेशा सम्मानित करती है और आगे भी सम्मानित करती रहेगी.
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोo अजीत सिंह (एडवोकेट ), रोo डॉ एस सी तिवारी, रो o डॉ एच एन सिंह,रो o डॉ प्रतिमा सिंह,रो o डॉ संजय सिंह, रो o डॉ एकिका सिंह, रो o डॉ सुजीत सिंह, रो o डॉ अजीत सिंह, रो o शमीम अहमद,रो o जे पी मिश्रा,रो o डॉ अजय सिंह, रो o राकेश अग्रवाल,रो o अनूप अग्रवाल, रो o मनीष तानवानी,रो o डॉ राशिद उशमानी , रो o डॉ राजीव वर्मा, रो o हरेकृष्ण बरनवाल, रो o तेज प्रताप तिवारी,रो o सचिन्दर सिंह, रो o प्रतीक जायसवाल, रो o पुनीत श्रीवास्तव, रो o डॉ अश्विनी सिंह .और रोटरी क्लब मऊ सचिव शौरभ बरनवाल आदि उपस्थित रहें…