September 30, 2023 7:53 am

September 30, 2023 7:53 am

जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मुख्तार अंसारी के करीबी का पेट्रोल पंप कुर्क करने के दिए आदेश।

आज जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के करीबी एवं आईएस 191 गैंग के सदस्य जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाउत हुसैन के पेट्रोल पंप को कुर्क करने के आदेश जारी किए। जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाउत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद, थाना कोतवाली जिला गाजीपुर कुख्यात माफिया व आई0एस0 191 का सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी से मिलकर अपराध जगत से अर्जित किए गए अवैध धन से पेट्रोल पंप, जो ग्राम चकफरीद, परगना बहरियाबाद तहसील जखनिया जनपद गाजीपुर में स्थित है, को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए।

एस्सार का यह पेट्रोल पंप वर्तमान समय में नायरा एनर्जी के नाम से है, जो 10000 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में स्थापित किया गया है। इसका लाइसेंस नंबर P/CC/UP/14/9860(P414350) है जिसे कुर्क करने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस पेट्रोल पंप की स्थापना अभियुक्त द्वारा अपराध द्वारा अर्जित अवैध धन से किया गया था। अभियुक्त जाकिर हुसैन के खिलाफ थाना दक्षिण टोला में विभिन्न धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?