
आज दिनांक 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को कारगिल बिजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब मऊ की तरफ से शारदा नारायण में एक रक्तदान शिविर और कारगिल के बीर सपूतो को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया…
रोटरी क्लब मऊ के सदस्यों द्वारा कारगिल बिजय दिवस के अवसर पर बलिदान हुए भारत माँ के अमर सपूतो की याद में रोटरी क्लब मऊ के सदस्यों और उपस्थित सभी लोगो द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर,श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन सपूतो को याद किया गया.
इस कारगिल बिजय दिवस के अवसर पर आयोजित सभा में बोलते हुए शारदा नारायण हॉस्पिटल के चेयरमैन /डायरेक्टर रो o डॉ संजय सिंह ने कहा कि न जाने कितने शहीदों कि क़ुरबानी के फलस्वरूप कारगिल की चोटी पर पुनः बिजय मिली, आज का दिन हमें उनको याद करने का है.

इस अवसर पर बोलते हुए रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रो o अजीत सिंह (एडवोकेट ) ने कहा कि लगभग 500 सैनिको की शहादत के बाद 26 जुलाई 1999 को कारगिल पर बिजय मिली थी.इस बिजय को प्राप्त करने में हमारे भारत माँ के सैकड़ो सपूतो ने भारत माँ के लिए हॅसते हॅसते अपने प्राणो की आहुति दे दी,इसलिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, आज का ये दिन हमें उन सैनिको की शहादत को याद करते हुए उनको नमन करने का दिन है.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान रो o डॉ संजय सिंह के आह्वान पर प्रेरित होकर उपस्थित लोगो में 5 लोगो ने रक्तदान का संकल्प लिया और अपना रक्तदान किया उपस्थित सभी लोगो उनके इस कार्य की बहुत सराहना की..
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हॉस्पिटल में ब्लड बैंक में रोटरी क्लब मऊ के 2023-24 के ब्लड डायरेक्टर रो o डॉ सुजीत सिंह की देख -रेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे रोटरी क्लब मऊ के सचिव शौरभ बरनवाल के साथ साथ 7 लोगो ने ररक्तदान किया!
कुल 8 यूनिट रक्तदान हुआ..
रक्तदान करने वाले सभी लोगो को उपस्थित रोटरी क्लब मऊ के सदस्यों ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया.और ऐसे कार्य करने के लिए उनको बधाई दी..
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रोo अजीत सिंह (एडवोकेट ), रो o डॉ संजय सिंह, रो o डॉ एकिका सिंह, डॉ सुजीत सिंह, रो o सचिन्दर सिंह, रो o डॉ एस खालिद, रो o तेज प्रताप तिवारी, रो o प्रतीक जायसवाल, रो o सचिव रोo शौरभ बरनवाल आदि उपस्थित रहें.सभा का संचालन रो o डॉ सुजीत सिंह ने किया और उपस्थित समुदाय का आभार रोटरी क्लब के सचिव शौरभ बरनवाल ने किया..