September 30, 2023 8:49 am

September 30, 2023 8:49 am

परिवार नियोजन कार्यक्रमों की सफलता में प्राइवेट सेक्टर का भी अहम योगदान – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

परिवार नियोजन कार्यक्रमों की सफलता में प्राइवेट सेक्टर का भी अहम योगदान – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवारे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान एवं स्वयं सेवी संस्था पोपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई)-इंडिया के सहयोग से शनिवार (22जुलाई) को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत शारदा नारायण हॉस्पिटल में कार्यशाला आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नंदकुमार एवं आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. संजय सिंहने संयुक्त रूप से की ।
 कार्यशाला में
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक विभाग निजी संस्थाओं के सहयोग विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ऐसे ही और आगे भी कार्य करने के लिए पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर में आपसी तालमेल की अत्यंत आवश्यकता है।लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में प्राइवेट सेक्टर का भी योगदान है।

डा. संजय सिंह ने बताया प्राइवेट अस्पताल जनसाधारण को सीमित परिवार के बारे में जागरूक बनाने के साथ-साथ परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने सभी निजी अस्पतालों का आह्वान किया कि वह भी सरकार के परिवार नियोजन के कार्यक्रम में अपना पूरा योगदान प्रदान करें।
पीएसआई इंडिया टीसीआई प्रोग्राम के केवल सिंह सिसोदिया ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि संस्था द्वारा किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी ।
 डा. सुजीत सिंह ने कार्यशाला का संचालन किया एवं उन्होंने आश्वस्त किया की निजी अस्पताल भी परिवार नियोजन के कार्यक्रमों को अपनाते हुए जनसंख्या नियंत्रण करने में अपना अहम रोल अदा करेंगे ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल डा.भैरव पांडेय ने निजी अस्पतालों से अपील किया कि वह भी सरकारी योजनाओं में सहयोग करें एवं उसका लाभ भी उठाएं। इस कार्यक्रम में सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह ने भी विचार रखे।

पब्लिक सेक्टर की इस कार्यशाला में सीएमओ ऑफिस से डा. पीएन दुबे, बबलू कुमार एवं शारदा नारायण हॉस्पिटल के सभी स्टाफ के साथ नर्सिंग स्टाफ ने भी भाग लिया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?