September 30, 2023 8:32 am

September 30, 2023 8:32 am

जनपद के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में वृक्षारोपण महा अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न।

जनपद के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में वृक्षारोपण महा अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न।

वृक्षारोपण के उपरांत पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

वृक्षारोपण महाअभियान 2023 हेतु जनपद के नामित नोडल अधिकारी मंडलायुक्त, आजमगढ़ श्री मनीष चौहान जी की अध्यक्षता में जनपद में वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न किया जाना है, जिसके तहत कुल 31.53 लाख पौधरोपण का कार्य किया जाना है। प्रथम चरण 22 जुलाई को कुल 26.62 लाख एवं द्वितीय चरण 15 अगस्त को कुल 4.91लाख पौधारोपण का लक्ष्य जनपद हेतु निर्धारित है। उन्होंने बताया कि बृक्षारोपड़ हेतु गड्ढों की खुदाई शत प्रतिशत हो चुकी है तथा अब तक 93% पौधों का उठान भी हो चुका है। विभाग बार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढों की खुदाई एवं पौधे उठान की विस्तृत जानकारी लेने के उपरांत मंडलायुक्त महोदय ने सभी संबंधित विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वृक्षारोपण कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कल तक हर हाल में शत-प्रतिशत पौधों के उठान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जनपद में प्राइवेट नर्सरी के संबंध में जानकारी लेते हुए मंडलायुक्त महोदय ने प्राइवेट नर्सरी को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए,जिससे प्राइवेट क्षेत्र में नर्सरी लगाने में प्रोत्साहन के अलावा लोगों को रोजगार भी मिलने में मदद मिल सके।उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक प्राइवेट नर्सरी लगाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। मंडलायुक्त महोदय ने वन क्षेत्र का विकास करते हुए पिकनिक स्पॉट जैसे स्थलों के विकास के भी प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नई सड़कों, सरकारी भवनों,केंपस आदि में वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को पौधारोपण के उपरांत उनके सुरक्षा एवं सिंचाई की भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, जिससे पौधों के जीवित रहने की स्थिति बन सके। वृक्षारोपण के साथ ही जियो टैगिंग का भी कार्य किया जाना है। इस हेतु हरीतिमा ऐप पर पौधारोपण कार्य का फोटो अपलोड किया जाना है। मंडल आयुक्त महोदय ने बृक्षारोपण अभियान से जुड़े समस्त विभाग के अधिकारियों को वृक्षारोपण के उपरांत शत प्रतिशत जियो टैगिंग कार्य समय से करने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार,मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, डी.एफ.ओ. अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री सहित वृक्षारोपण अभियान से जुड़े समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?