
मऊ जिले को मिला मेडिकल कालेज का सौगात
जनपद में मेडिकल कालेज के निर्माण का रास्ता साफ।
लखनऊ में बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज और प्रकाश अस्पताल के निदेशक डा. मनीष राय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई संस्तुति।
कोपागंज के कसारा में साठ बीघा में बनेगा मेडिकल कालेज और परिसर, पीपीपी मॉडल पर होगा मेडिकल कालेज लेज का निर्माण। जनपद में मेडिकल कॉलेज बन जाने से अब गोरखपुर और बनारस की तरफ इमरजेंसी में जाने वाले मरीजों का इलाज मऊ में भी संभव होगा यानी कि अब जो बेहतर सुविधाएं बड़े जगह पर जो उपलब्ध रहती थी अब मऊ जनपद के मेडिकल कॉलेज में यह सुविधाएं मिलने से जो दूर दराज के मरीज हैं जिनको बेहतर इलाज नहीं मिल पाता था उनको भी मऊ जनपद में अब बेहतर इलाज मिलना शुरू हो जाएगा।।