जिले में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का 11 जुलाई से शुभारंभ होगा जो 31 जुलाई तक चलेगा, इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी, आशा और एएनम घर घर पहुंच कर परिवार नियोजन की जानकारी देगी।
सीएमओ डॉ नंद कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रेक्षित विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा 2023 का थीम है “आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले यह संकल्प-परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प”, इस वर्ष की थीम हमारी आजादी के अमृत महोत्सव से प्रेरित है। जिसका मुख्य उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर परिवार नियोजन खुशहाली और समृद्धि के रूप में अपनाएं तथा जनसाधारण को सीमित परिवार के बारे में जागरूक बनाने के साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतु प्रेरित करें । और कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को रफ्तार देने की जरूरत है। इसलिए इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को इसके लिए जिम्मेदारी निभानी होगी विश्व जनसंख्या पखवाड़े के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य इकाइयां अधिक से अधिक सेवाएं दिलाने पर जोर दिया गया।
परिवार नियोजन कार्यक्रम नोडल डॉ बी के यादव ने बताया कि मात्र शिशु मृत्यु दर को कम करने मे परिवार नियोजन की अहम भूमिका है यही वजह है कि जिन लोगों को का परिवार पूरा हो गया है वह नसबंदी का स्थाई साधन अपना सकते हैं ऐसे लोगों को 11 जुलाई से 31 जुलाई के बीच विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में सेवा ले सकते हैं । और उन्होंने कहा की इस पखवाड़े में हमारी सहयोगी संस्था यूपी टीएसयु और पीएसआई इंडिया भी अपना सहयोग प्रदान करेगी ।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर नाथ ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लक्ष्य निर्धारित कर योजना बनाई गयी है उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सहयोग करने के लिए कहा।
