
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के तहत संचालित योजनाओं एवं नगरीय निकाय के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न।
प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने एवं मुख्य मार्गों पर नगरपालिका की परिसंपत्तियों के किरायों का पुनःआकलन कर किरायों में वृद्धि के दिए निर्देश।
आज जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण (डूडा)के तहत संचालित योजनाओं एवं नगरीय निकाय के कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
नगरीय विकास अभिकरण के तहत संचालित पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान समस्त नगर निकायों में लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदनों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में कैंप लगाकर आवेदनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका के विस्तारीकरण के उपरांत सम्मिलित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाते हुए लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु प्रयास करने के भी निर्देश दिए। ज्ञातव्य की पीएम स्वनिधि योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने हेतु बैंकों को भी लक्ष्य दिए गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए इस योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान पीओ डूडा ने बताया कि 17623 आवास के लक्ष्य के सापेक्ष 17467 लाभार्थियों को प्रथम एवं 17091 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है। इस दौरान जियो टैगिंग एवं किश्तों की धनराशि प्रेषित करने हेतु पैसे मांगने की बात संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पीओ डूडा दिए। उन्होंने नगरीय विकास अभिकरण के शासी निकाय की बैठक के दौरान समस्त प्रतिनिधियों के प्राप्त प्रस्तावो को आवश्यकतानुसार कार्य योजना में सम्मिलित करने के भी निर्देश दिए।
नगरीय निकाय के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान चलाने एवं नगर पालिका की कुल परिसंपत्तियों का आकलन करने के साथ ही मुख्य मार्गों पर स्थित नगरपालिका की परिसंपत्तियों के किरायों का पुनः निर्धारण करते हुए इसमें वृद्धि के निर्देश दिए जिससे नगर पालिका के राजस्व में वृद्धि की जा सके। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में एमआरएफ सेंटर हेतु भूमि की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए यथाशीघ्र इस पर कार्रवाई करने को कहा। नगर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने अगले 10 दिनों के अंदर इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को दिए।अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने अवस्थापना विकास निधि एवं 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि की उपलब्धता के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर अनुमोदन हेतु अगले एक हफ्ते में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निराश्रित/ बेसहारा पशुओं हेतु गोआश्रय स्थलों के संचालन, सार्वजनिक मार्गों एवं भूमियों पर अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही एवम् अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार, पीओ डूडा सहित समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।