

रक्तदान से हृदय रोग से संबंधित जोखिमों का खतरा भी कम – डॉ संजय सिंह
–विश्व रक्तदाता दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी———-
–रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित–
विश्व रक्तदाता दिवस दिवस के मौके पर शारदा नारायन अस्पताल की तरफ से जन जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसको मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश अग्रवाल ने हरी झंडी देकर अस्पताल परिसर से नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। रैली नगर के मुख्य मार्गों ग़ाज़ीपुर तिराहा , रोडवेज ,बालनिकेतन ,सदर चौक से होते हुए मिर्जाहादीपुरा से वापस अस्पताल परिसर पर संपन्न हुई। इसके उपरांत शारदा नारायन ब्लड बैंक एंड कॉम्पोनेन्ट सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 23 लोगो ने थेलिसिमिया पीड़ित बच्चो के लिए रक्तदान किया। डॉ नरेश अग्रवाल ने कहा की इस अतुल्य महादान की कोई मोल नहीं है और उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए तारीफ भी की और लोगो से रक्तदान की अपील भी की। थेलिसमिया पीड़ित बच्चो की पेंटिंग प्रतियोगिता एवं रक्तदाताओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम अस्पताल सभागार में आयोजित किया गया जिसमे नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष अरशद जमाल ने बच्चो को तोहफे और रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र एवं माला पहनकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसमें कोई कमजोरी नहीं आती है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद लोगों और खास तौर पे जो थेलिसिमिया पीड़ित बच्चो को हर माह रक्त की ज़रुरत पड़ती है उनको समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सके। अंत में ससंथान निदेशक डॉ संजय सिंह ने बताया की लोगो में जो रक्तदान को लेकर भ्रांतिया फैली है उसे हमें दूर करना बेहद आवयश्यक है। नियमित रूप से रक्तदान करने वाले लोगों में अन्य लोगों की तुलना में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का खतरा कम होता है।ब्लड प्रेशर की समस्या न होने से हृदय रोग से संबंधित जोखिमों का खतरा भी कम होता है। इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल की समस्या को कम करने में भी ब्लड डोनेशन के फायदे देखे गए हैं। ब्लड डोनेशन से वजन को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। उन्होंने लोगो से अपील की बेजिझक रक्तदान करे और एक रक्तदान से 3 लोगो की ज़िन्दगी बचायी जा सकती है। इस मौके पर आईवीएफ विशेष्ज्ञ डॉ एकीका सिंह , डॉ राहुल कुमार इस अवसर पर मऊ थेलिसमिया वेलफेयर एसोसिएशन सचिव खालिद मुस्तफा ,महासचिव रवि कुशवानी, राफे अंसारी ,मोहम्मद अफ़रोज़,उस्मान फरखालिद ,आदि उपस्थित रहे।